दिगम्बर जैन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश चंद जैन के असामयिक देहावसान के उपरांत उनके परिजनों ने नेत्रदान का संकल्प पूरा किया

दिगम्बर जैन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश चंद जैन के असामयिक देहावसान के उपरांत उनके परिजनों ने नेत्रदान का संकल्प पूरा किय
कटनी-जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य, दिगम्बर जैन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश चंद जैन के असामयिक देहावसान के उपरांत उनके परिजनों ने नेत्रदान का संकल्प पूरा किया।सदगुरू सेवा संघ चित्रकूट के सदस्यों ने उनके नेत्रदान के संकल्प को सफल बनाया।
85 वर्षीय श्री कैलाश चंद जैन ने अपने पिता स्व श्री पूरन चन्द जैन जी द्वारा वर्ष 1937 में स्थापित जैन साइकिल स्टोर्स का सफलतापूर्वक संचालन किया।88 वर्षीय इस प्रतिष्ठान की प्रतिष्ठा जिले,प्रदेश के साथ साथ राष्ट्र स्तर पर इतनी थी कि स्वयं हीरो साइकिल्स के मालिक श्री मुंजाल इस दुकान पर पधारे थे।
धर्मानुरागी , बेहद अनुशासित उत्कृष्ट चर्या ओर समय के पाबंद श्री कैलाश चंद जैन जी को उनकी इच्छानुसार आचार्यश्री समय सागर जी के दर्शन का ऐसा सौभाग्य मिला कि जबलपुर से लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से कटनी आते समय दिनांक 23अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जबलपुर में यादव कॉलोनी मोड़ पर आचार्य समय सागर जी ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। मुनि श्री विनीत सागर जी ने भी श्री कैलाश चंद जैन जी को आशीर्वाद दिया।श्री कैलाश चंद जैन अपने इकलौते पुत्र चंद्रकांत जैन(पप्पू ) एवम् भतीजे प्रकाश साइकिल स्टोर्स के संचालक अनिल जैन (लालू) पोते सिद्दार्थ जैन,मेहुल जैन एवं पर्युल जैन सहित भरे पूरे परिवार को शोकाकुल छोड़ गए हैं।
श्री कैलाश चंद जैन बेहद मिलनसार,सदैव जिंदादिल रहने वाले एक ऐसे अनूठे शख़्स थे जिनकी मित्रता करोड़पतियों से लेकर आम आदमी तक से थी।
उम्दा गायक,सुरों के साधक,कला मर्मज्ञ श्री जैन अपने दैनिक जीवन मे बेहद अनुशासित धर्माचरण पूर्वक जीवन जीते थे।उनकी सुबह की शुरुआत जैन मंदिर में अभिषेक पूजन से शुरू होती थी। जैन साधु महाराज की वैयावृति में वे सदैव अग्रणी रहते थे।
गाय के लिए घी चुपड़ कर गुड़ के डले डालकर रोटी देने के क्रम में यदि देर हो जाये तो गायें उनके रास्ते मे इंतजार करतीं थीं।







