katniमध्यप्रदेश

चोरी के बाद रेल कर्मचारी के क्वार्टर को किया आग हवाले, वारदात के बाद आक्रोशित रेलकर्मियों ने किया एरिया मैनेजर के बंगले का घेराव

चोरी के बाद रेल कर्मचारी के क्वार्टर को किया आग हवाले, वारदात के बाद आक्रोशित रेलकर्मियों ने किया एरिया मैनेजर के बंगले का घेरा

कटनी(YASHBHARAT.COM)। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। हथियार बंद चोर गिरोह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा है। बीती रात रेल्वे क्षेत्र रेल्वे अस्पताल के पास बदमाशों ने रेल कर्मचारी वीरन दास रैदास के क्वार्टर को निशाना बनाया। बदमाशों ने क्वार्टर में चोरी के बाद उसको आग के हवाले कर दिया। जिससे घर गृहस्थी का दूसरा सामान भी जल कर खाक हो गया। घटना से आक्रोशित रेलकर्मियों का आक्रोश आज सुबह फूट पड़ा। रेलकर्मियों ने आज सुबह एरिया मैनेजर के बंगले का घेराव करने हुए आरपीएफ और जीआरपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित रेलकर्मियों का प्रदर्शन जारी था।

Back to top button