katniLatestमध्यप्रदेश

कप्तान के निर्देश के बाद मची खलबली, पूरे जिले में एक साथ हरकत में आई पुलिस, हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

पूरे जिले में एक साथ हरकत में आई पुलिस हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

कटनी। पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन स्वयं रात में सड़क पर निकले और निर्देश दिए फिर क्या था अमले में मची खलबली, पूरे जिले में एक साथ हरकत में आई पुलिस, हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई।

बता दें कि कल पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिजीत कुमार रंजन स्वयं निकले कांबिंग गस्त भ्रमण पर, शहरी थाना/ चौकी प्रभारी एवं कांबिंग गस्त में रवाना होने वाले बल को स्वयं ब्रीफ कर कार्यवाही हेतु  निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कटनी पुलिस की कांबिंग गस्त, 85 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

श्री रंजन द्वारा गत रात्रि में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/ चौकी प्रभारी को अपने बल सहित कांबिंग गस्त करने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही स्वयं भी शहरी थाना/ चौकी प्रभारियों मय बल को महिला थाना प्रांगण में एकत्रित कर गणना ली जाकर अपराधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए श्री रंजन द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौपाटी एवं रेस्टोरेंट तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर सख्त हिदायत दी गई।
कांबिंग गश्त में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे इस दौरान गिरफ्तारी वारंटी- 55 ,
स्थाई वारंटी- 30 गिरफ्तार हुए। वहीं गुंडा चेकिंग – 65 चेक किए गए। जिला बदर चेकिंग में 13 चेक औऱ निगरानी बदमाश- 57 चेक किए गए।

जेल रिहाई – 11 चेक किए गए आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 34 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई। जुआ अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 13 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई। 25 आर्म्स एक्ट अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई। इसी तरह प्रतिबंधात्मक कार्यवाही- धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत 23 प्रकरण 23 आरोपी, धारा 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत 61 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
कांबिंग गश्त दौरान जिले के समस्त थाना अंतर्गत पुलिस व्दारा ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण करते हुए चेकिंग कर अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की गई।

Back to top button