पुलिस की छवि सुधारने एसपी के प्रयासों पर पानी फेर रहा मातहत अमला, मारपीट में घायल की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा बरही थाना, पुलिस पर लगाए मामले में लापरवाही के आरोप

कटनी(YASHBHARAT.COM)। जिले में अपनी पदस्थापना के बाद से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा पुलिस की छवि सुधारने हरसंभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन मातहत अमला उनके इन प्रयासों पर पानी फेरने में तुला हुआ है। ताजा मामला बरही थाने का है, जहां मारपीट की एक घटना में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को अनसुना कर दिया और बाद में उसकी जबलपुर में इलाज दौरान मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव लेकर थाने का घेराव किया और आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने सहित उन पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बहरहाल इस घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरही थाना अंतर्गत ग्राम कुठिया महगवां निवासी 42 वर्षीय उमादत्त उपाध्याय पिता स्वर्गीय सत्यनारायन उपाध्याय का विवाद 14 जुलाई को पड़ोसी काछी परिवार से हुआ था। विवाद बढ़ने पर पड़ोसी राजकुमार पिता संतोष काछी, संतोष पिता रिसई काछी, पुष्पा पति संतोष काछी ने एक राय होकर उमादत्त के साथ बेरहम मारपीट की थी। घटना के बाद उमादत्त शिकायत लेकर बरही थाने पहुंचा, जहां उपस्थित पुलिस कर्मियों ने मामला पुलिस अहस्तक्षेप योग्य बताकर उसे एक कागज का टुकड़ा पकड़ा कर चलता कर दिया। उधर मारपीट में घायल उमादत्त का पहले कटनी तथा बाद में जबलपुर में उपचार चल रहा था। लंबे उपचार के बाद आज सुबह उमादत्त की उपचार के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद शव बरही पहुंचा तो ग्रामीण भड़क गए और उमादत्त का शव लेकर सीधे बरही थाने पहुंचे। जहां थाने का घेराव करते हुए न केवल आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की बल्कि उन लापरवाह पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की।
मारपीट का वीडियो वायरल होने पर दर्ज किया था साधारण मारपीट का मामला
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उमादत्त के साथ हुई मारपीट सीसीटीवी में कैद हुई थी उसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के पास तक पहुंचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई तो की लेकिन आरोपियों पर साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया था।