बरही थाने का घेराव करने के बाद आज एसपी आफिस पहुंचे परिजन व ग्रामीण, एसपी को शिकायत देकर की आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, मारपीट के बाद उपचार दौरान जबलपुर में हुई थी उमादत्त की मौत

बरही थाने का घेराव करने के बाद आज एसपी आफिस पहुंचे परिजन व ग्रामीण, एसपी को शिकायत देकर की आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, मारपीट के बाद उपचार दौरान जबलपुर में हुई थी उमादत्त की मौ
कटनी(YASHBHARAT.COM)। बरही थाना अंतर्गत ग्राम कुठिया महगवां में कटहल के पेड़ की छटाई के दौरान हुए विवाद व मारपीट की घटना के बाद एक 42 वर्षीय युवक की जबलपुर में उपचार के दौरान हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मौत के बाद आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बरही थाने का घेराव करने के बाद आज मृतक के परिजन व कुछ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी को एक शिकायत देकर आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। गौरतलब है कि बरही थाना अंतर्गत ग्राम कुठिया महगवां निवासी 42 वर्षीय उमादत्त उपाध्याय पिता स्वर्गीय सत्यनारायन उपाध्याय का विवाद 14 जुलाई को पड़ोसी काछी परिवार से हुआ था। विवाद बढ़ने पर पड़ोसी राजकुमार पिता संतोष काछी, संतोष पिता रिसई काछी, पुष्पा पति संतोष काछी ने एक राय होकर उमादत्त के साथ बेरहम मारपीट की थी। घटना के बाद उमादत्त शिकायत लेकर बरही थाने पहुंचा, जहां उपस्थित पुलिस कर्मियों ने मामला पुलिस अहस्तक्षेप योग्य बताकर उसे एक कागज का टुकड़ा पकड़ा कर चलता कर दिया। उधर मारपीट में घायल उमादत्त का पहले कटनी तथा बाद में जबलपुर में उपचार चल रहा था। लंबे उपचार के बाद जबलपुर में उमादत्त की उपचार के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद शव बरही पहुंचा तो ग्रामीण भड़क गए और उमादत्त का शव लेकर सीधे बरही थाने पहुंचे। जहां थाने का घेराव करते हुए न केवल आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की बल्कि उन लापरवाह पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की। इसके बावजूद पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई मामले में नहीं की। जिसके कारण आज मृतक उमादत्त का भाई संजीव कुमार उपाध्याय परिजनों व कुछ ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी को एक शिकायत देकर आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए उन्हे गिरफ्तार करने की मांग की।
मारपीट का वीडियो वायरल होने पर दर्ज किया था साधारण मारपीट का मामला
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उमादत्त के साथ हुई मारपीट सीसीटीवी में कैद हुई थी उसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के पास तक पहुंचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई तो की लेकिन आरोपियों पर साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया था।