Latest

सिहोरा के बाद पन्ना के पवइ में दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी बोलेरो, नशे में धुत्त चालक हिरासत में, 30 घायलों में 15 के गंभीर होने की खबर

कटनी(YASHBHARAT.COM)। सिहोरा में बहक कर दुर्गा पंडाल में घुसने का मामला अभी लोग भूला नहीं पाए थे कि एसी ही एक घटना पड़ोसी जिला पन्ना के पवई में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक, नशे में धुत बोलेरो चालक ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को तुरंत पवई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए कटनी रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलूस में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिसके चलते हादसा और भयावह हो सकता था। प्रशासन ने घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

Back to top button