katniमध्यप्रदेश

गोलबाजार रामलीला में राम विवाह के पश्चात ‘कुंवर कलेवा’ प्रसंग का भावुक मंचन, दर्शक हुए भावविभोर

गोलबाजार रामलीला में राम विवाह के पश्चात ‘कुंवर कलेवा’ प्रसंग का भावुक मंचन, दर्शक हुए भावविभो

कटनी। कटनी के ऐतिहासिक गोलबाजार रामलीला मंच पर रविवार की रात राम विवाह के पश्चात प्रस्तुत किया गया ‘कुंवर कलेवा’ का प्रसंग दर्शकों के लिए अत्यंत भावुक और आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया। यह मार्मिक दृश्य तब मंचित किया गया जब जनकपुर में राम-सीता के विवाह के पश्चात अयोध्या से आए भाइयों का स्वागत-सत्कार किया गया और ससुराल पक्ष द्वारा परंपरागत कुंवर कलेवा की रस्म निभाई गई। कुंवर कलेवा में राजा जनक द्वारा चारों राजकुमारों — श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न — को यथोचित स्नेह, श्रद्धा और आतिथ्य से भोजन कराना, मिथिला की भावनात्मक परंपराओं और परिवारिक मूल्यों को प्रस्तुत करता है। मंच पर जब जनक और माता सुनैना ने राम सहित सभी दामादों के चरण धोकर उन्हें भोजन परोसा, तो पूरा वातावरण भक्ति और करुणा से भर गया।

इस प्रसंग में शारदा रामलीला मंडल महंत धर्मराज पाठक के निर्देशन में कलाकारों ने अपने भावों और संवादों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। “अब चारों दामाद हमारे हैं, इन्हें पुत्रवत मानकर सेवा करेंगे” जैसे संवादों पर दर्शकों की आँखें नम हो गईं। “कुंवर कलेवा प्रसंग हमारी संस्कृति में पारिवारिक प्रेम और ससुराल पक्ष के मान-सम्मान की झलक प्रस्तुत करता है। इस दृश्य को युवा पीढ़ी के सामने रखना आवश्यक है।” इस अवसर पर कमेटी के भरत अग्रवाल, रवि खरे, शरद अग्रवाल, राजेन्द्र सोंधिया, कामेंद्र सिंह ठाकुर, रणवीर कर्ण, आशुतोष शुक्ला, कौशलेश मिश्रा, अंतिम गुप्ता, कैलाश गुप्ता, धर्मेंद्र तिवारी, वेंकटेश मिश्रा, रामजी यादव सहित बड़ी संख्या में कमेटी के पदाधिकारियों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहीं l

Back to top button