Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

PM मोदी से मुलाकात के बाद कयास- शिवराज को लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

PM मोदी से मुलाकात के बाद कयास- शिवराज को लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

...

नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी शिवराजको लोकसभा चुनाव से पहले कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है। इधर, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले भी भोपाल में शिवराज की सराहना कर चुके हैं।

बता दें कि तीन फरवरी को शिवराज के भोपाल स्थित बी 8, 74 बंगले पर पहुंच कर प्रदेश में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी डा. महेंद्र सिंह, सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय ने उनसे मुलाकात की थी। तीनों नेताओं के बीच लगभग दो घंटे की मुलाकात में विस्तृत चर्चा हुई थी। वहीं, इसी दिन सुबह क्लस्टर प्रभारियों और विस्तारकों की बैठक में भी शिवराज को आमंत्रित किया गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मप्र के अलावा दिल्ली में भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। शिवराज ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज की उनसे यह पहली मुलाकात है। कुछ दिन पहले ही शिवराज और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मुलाकात हुई थी और फिर उन्होंने दक्षिण का दौरा कर सभाएं भी की थीं।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button