प्रेम विवाह के बाद गर्भवती युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान, परिजनों ने किया चकाजाम, प्रेमी के परिजनों पर प्रताडऩा का आरोप
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत अमीरगंज क्षेत्र में कुछ समय पूर्व प्रेमविवाह करने वाली एक गर्भवती युवती के द्धारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद युवती के परिजनों ने अमीरगंज क्षेत्र में चकाजाम करते हुए प्रेमी के परिजनों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों सहित क्षेत्रवासियों को समझा बुझाकर चकाजाम समाप्त कराया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमीरगंज क्षेत्र निवासी करिश्मा रजक नामक युवती ने कुछ समय पूर्व क्षेत्र के ही मोहित चौधरी नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। इस प्रेम विवाह से करिश्मा के परिजन तो खुश थे लेकिन मोहित चौधरी के परिजन इससे खुश नहीं थे। बताया जाता है कि प्रेम विवाह के बाद करिश्मा को 8 माह का गर्भ भी था। गर्भवती करिश्मा ने आज सुबह माधवनगर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। जानकारी लगने के बाद करिश्मा के परिजन व क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए और अमीरगंज में ही चकाजाम कर दिया। करिश्मा के पिता विजय रजक का आरोप है कि उसने मोहित के परिजनों की प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या की है। उधर चकाजाम की जानकारी लगने के बाद माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों व क्षेत्रवासियों को समझा बुझाकर चकाजाम समाप्त कराया। माधवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में शवपरीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।