katniLatestमध्यप्रदेश

katni heavy rain alert गांवों के बाद अब शहर में जमकर ही नहीं थम कर बरसे बदरा, नगर में जगह जगह पानी पानी

katni heavy rain alert गांवों के बाद अब शहर में जमकर ही नहीं थम कर बरसे बदरा जी हां। मानसूनी बारिश बीते करीब 15 जून से रूक कर हो रही थी लेकिन बीती रात से शहरी क्षेत्र में जोरदार बारिश ने जबरदस्त मानसून का अहसास करा दिया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश कहर का रूप पहले ही ले रही

कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश कहर का रूप पहले ही ले रही थी आज सुबह शहर में भी ऐसे हालात नजर आए। उधर मौसम विभाग ने आज बीती रात तथा आज सुबह भी चेतावनी जारी कर दी है। अगले 24 घण्टे कटनी में भीषण बारिश की संभावना जताई है।  कटनी शहर में निचले इलाके जलमग्न होने की खबर है। हालांकि कहीं से किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं।

रात और सुबह की बारिश

उधर रात और सुबह की बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें हैं।

कुठला बस्ती, पहरुआ, सिविल लाइन क्षेत्र सहित समदडिया कॉलोनी, माधव नगर में भी सड़क तालाब बन गई है।

सागर पुलिया, गायत्री नगर पुलिया और मंगल नगर पुलिया में पानी

शहर की सागर पुलिया, गायत्री नगर पुलिया और मंगल नगर पुलिया में पानी अधिक होने के कारण उप नगरीय क्षेत्र एनकेजे व उससे लगे गांव का संपर्क शहर से फिलहाल टूटा हुआ है।

कटनी जिले में पिछले 12 घंटे से लगातार जारी मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर गांव तक के हालात बिगाड़ दिए हैं। सबसे ज्यादा स्थिति शहरी क्षेत्र की खराब है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है।

शनिवार को राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश

शनिवार को राजधानी भोपाल सहित कटनी मंडला, शिवपुरी, श्योपुर और उमरिया जैसे कई जिलों में तेज बारिश से हालत गड़बड़ा गए. मंडला में नर्मदा नदी तूफान पर आने से माहिष्मती घाट पर बना रपटा बह उठा. वहीं शिवपुरी में तेज बारिश के चलते कई गांव में बाढ़ की स्थिति देखी गई. इस दौरान लोगों के घरों में पानी भर गया. वहीं श्योपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश के चलते कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया.

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी में सबसे ज्यादा 230.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं निवास (मंडला) में 188.4 मिमी, बिजाडंडी (मंडला) में 181.2 मिमी, अमनगंज (पन्ना) में 169.2 मिमी, उमरियापन (कटनी) में 165 मिमी और नारायणगंज (मंडला) में 163.2 मिमी बारिश हुई।

कई जिलों में बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें मंडला और कटनी में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है. वहीं सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मैहर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी है. साथ ही सिंगरौली, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, दतिया, मुरैना और श्योपुरकलां भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी है. टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच और भिंड में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

शुक्रवार रात से शनिवार सुबह कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। विंध्य-महाकोशल में सिवनी, मंडला, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, सीधी,शहडोल, अनुपपुर व उमरिया में भारी बारिश हुई है। डिंडौरी में बारिश के चलते करंजिया जनपद अंतर्गत ग्राम माधोपुर के पास जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित हुआ।

Back to top button