katniLatestमध्यप्रदेश
योगासन प्रतियोगिता में आदित्य ने मारी बाजी, प्रथम स्थान के साथ जीता गोल्ड मेडल
योगासन प्रतियोगिता में आदित्य ने मारी बाजी, प्रथम स्थान के साथ जीता गोल्ड मेडल

कटनी । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ऑर्डनेंस फैक्ट्री कटनी के कक्षा सातवीं के छात्र (केटेगिरी अंडर 14) आदित्य सोनी ने योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्था
न अर्जित करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।
माता-पिता और गुरुजनों ने उपलब्धि पर जताया हर्ष
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों शिकागो पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्राचार्य ने आदित्य सोनी को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। आदित्य के गुरुजनों, पिता सत्येंद्र सोनी और मां नीतू सोनी ने बेटे की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है। विजेता छात्र आदित्य ने प्रतियोगिता जीतने का श्रेय शाला के शिक्षकों, माता-पिता और सहपाठियों को दिया है।