FEATUREDLatestराष्ट्रीय

अनुशासन पर ज़ोर: अपर कलेक्टर श्री मिश्र का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को फटकार

अनुशासन पर ज़ोर: अपर कलेक्टर श्री मिश्र का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को फटकार

कटनी । अनुशासन पर ज़ोर: अपर कलेक्टर श्री मिश्र का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को फटकार।कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर बुधवार को अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्र ने कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के समस्‍त विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भू-अभिलेख शाखा, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम तथा नगर निवेश, जिला योजना विभाग एवं खाद्य विभाग से कुल 13 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

अनुशासन पर ज़ोर: अपर कलेक्टर श्री मिश्र का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को फटकार

ये रहे अनुपस्थित

          निरीक्षण के दौरान अमृता गर्ग, राजेन्‍द्र श्रीवास्‍तव, बृज बिहारी दुबे, विनोद भसीन, महावीर तोमर, संजीव महतो, मिताली, दिलीप, अभिषेक, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार एवं मनीष कुमार अनुपस्थित पाये गये।

          अपर कलेक्टर ने अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि समय से कार्यालय न आने की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित कर्मियों के विरूद्ध शासन के नियमानुसार एक पक्षीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

Back to top button