गुरु भूमि पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा, दद्दा जी को अर्पित किये श्रद्धासुमन

कटनी। दद्दाधाम स्थित पूज्य गुरुदेव”दद्दा जी” पूज्य गुरुमाता “जिज्जी” की समाधि स्थल में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
गुरुदेव दद्दा जी के निर्मित हो रहे भव्य मंदिर का किया अवलोकन
प्रख्यात विचारक, लेखक, आध्यात्मिक चिंतक,प्रसिद्ध अभिनेता,आदरणीय गुरुभाई आशुतोष राणा ने आज दद्दाधाम पहुँच कर पूज्य गुरुदेव “दद्दा जी” पूज्य “जिज्जी” की समाधि स्थल में दर्शन कर पूजा अर्चना,आरती की इस अवसर पर डॉ सुनील त्रिपाठी जी एवं पंडित नीरज त्रिपाठी जी, सहित उपस्थित गुरुभाइयों से उनकी आत्मीय मुलाक़ात हुई।
श्रीकृष्णा वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों से मिले। समाधि स्थल में दर्शन करने के पश्चात श्री राणा जी वृद्ध आश्रम पहुंचे जहां उन्होंनेआत्मीयता के साथ सभी वृद्धजनों के हालचाल जाने उनसे मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
पूज्य गुरुदेव दद्दा जी के मंदिर का किया अवलोकन
आदरणीय गुरुभाई श्री आशुतोष राणा जी ने दद्दाधाम में निर्मित हो रहे पूज्य गुरुदेव दद्दा जी के भव्य मंदिर का अवलोकन किया तथा जरूरी सुझाव भी दिए l