नौ बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई, बिक्री पर रोक – लाइसेंस सस्पेंड
नौ बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई, बिक्री पर रोक - लाइसेंस सस्पेंड

कटनी। नौ बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई, बिक्री पर रोक – लाइसेंस सस्पेंड। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 9 अमानक बीज विक्रेताओं के विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित किये जा चुके हैं।
दर्ज करायें एफआईआर
कलेक्टर श्री यादव ने उर्वरक की कालाबाजारी, अवैध भंडारण, टैगिंग, मिस ब्रांडिंग, गुणवत्ताहीन उर्वरक बिक्री करने वाले और अवैध परिवहनकर्ताओं सहित इस प्रकार के कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर कराने जैसी कार्रवाई के भी सख्त निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने इस कार्य की निगरानी का दायित्व संबंधित एसडीएम और वहां के कृषि विभाग के अधिकारियों को सौंपा है। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अन्नदाता, किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले खाद-बीज विक्रेताओं को बख्शा नहीं जाए, सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।