Latest
कुण्डलपुर में सम्पन्न हुआ जैन समाज का आचार्य पदारोहण व प्रथम महाकुुंभ

कटनी(YASHBHARAT.COM)।संत शिरोमणी आचार्य गुरूवर 108 समाधिस्थ विद्यासागर महाराज के अज्ञानुवर्ती परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 प्रणम्य सागर महाराज के आर्शीर्वाद एवं प्रेरणा से श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिग.जैन सिंघई मंदिर में अष्टानिका महापर्व के अवसर पर श्री 1008 नंदीश्वर महामण्डल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी प्रमोद जैन-कक्का ने देते हुये बतलाया कि कार्यक्रम का समापन रथोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ के साथ सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के प्रथम दिवस भक्तगणों द्वारा हर्षोउल्लास के साथ ध्वजारोहण बैगलोर से पधारी श्रीमती यामनी जैन, गौरव जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में धर्मानुरागी बन्धु एवं माताओं ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ लिया।







