मोटरसाइकिल शराब का परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्त में

मोटरसाइकिल शराब का परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्त मे
कटनी-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध शराब पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आंकाक्षा चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उनके सहयोगी स्टाफ के ने दो अलग-अलग स्थान पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है जिसमें 141 पाव देसी प्लेन शराब एवं एवं 50 पाव देसी मसाला शराब जप्त की गई
घटना का संक्षिप्त विवरण ढीमरखेड़ा पुलिस के द्वारा दो स्थानों पर दबिश दी गई प्रथम प्रकरण में मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों के द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था जिन्हें पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राहुल यादव निवासी सरस्वाही थाना एनकेजे एवं राजासाब परमार निवासी रामपुर ढीमरखेड़ा का होना बताया जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एवं 150 पाव देसी शराब के जप्त हुए जिन्हें विधिवत जप्त किया गया वहीं दूसरी ओर एक दूसरे प्रकरण में आरोपिया ज्ञानवती पति राजभान यादव निवासी महगवां थाना ढीमरखेड़ा के कब्जे से 41 पाव देसी शराब के जप्त किए गए।
पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. अभिषेक चौबे, सउनि जयपाल सिंह, प्रधान आरक्षक दीपकश्रीवास, आरक्षक अमित शुक्ला, आरक्षक कमोद कोल की विशेष भूमिका रही है।