सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोपी गया जेल, बहोरीबंद पुलिस की कारवाई

कटनी(YASHBHARAT.COM) । बहोरीबंद थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया ने बताया कि फरियादी श्यामसुंदर सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम सिदुरसी निवासी नर्वद सिंह लोधी (52) ने “अपना ग्राम सिंदुरसी” नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा की है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 299 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से आपत्तिजनक पोस्ट डालने में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जिला जेल कटनी भेजा गया।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।