Accident सड़क हादसों में चार की मौत, विजयराघवगढ़, बड़वारा व बाकल में हुईं दुर्घटनाएं

Accident। विजयराघवगढ़, बड़वारा व बाकल थाना अंतर्गत चार अलग-अलग सडक़ हादसों में एक 16 वर्षीय किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बरहटा स्कूल के सामने तेज रफ्तार मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.21जेडबी-5203 की टक्कर लगने की वजह से घायल हुई ग्राम खजुरा निवासी 59 वर्षीय घुरिया बाई पति कंछेदीलाल चौधरी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसी प्रकार बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम विलायतकला व गुड़ाकला के बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर बड़वारा निवासी 16 वर्षीय शिवम पिता कोमल साहू की मौत हो गई। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए ट्रैक्टर चालक वासु ठाकुर के विरूद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम टिकरिया व पथवारी के बीच छोटा हाथी वाहन क्रमांक एम.पी.20एलबी-3495 की चपेट में आकर ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम हरदुआ निवासी 35 वर्षीय अजय पिता उदयभान सिंह की मौत हो गई।
पुलिस ने दुर्घटना में घायल कृपाल सिंह की शिकायत पर वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा बाकल थाना अंतर्गत ग्राम बरतरा मोड़ पर मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.21-4195 की ठोकर लगने से ग्राम कुम्हरवारा निवासी 55 वर्षीय प्रेमशंकर पिता श्याम सुंदर गर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए मोटर सायकल चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।