katniमध्यप्रदेश

महाविद्यालय मे हो रही छात्रों की समस्या क़ो लेकर अभाविप ने दिया ज्ञापन

कटनी -अभाविप ने उठाई छात्रों की आवाजअखिल विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कटनी द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक महाविद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस होने के बावजूद भी वहां पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी जा रही है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री संजय कुशवाहा जी ने बताया की काफी समय से विद्यार्थी परेशानियो का सामना कर रहे है परंतु महाविद्यालय प्रशासन सो रहा है एवं छात्राओं के प्रमुख विषय जो की तिलक महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी छात्र संगठन ने आवाज उठाई जो की छात्राओं के वॉशरूम में वेडिंग मशीन नही है, ओबीसी के छात्रों की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द प्रदान की जाए , वॉशरूम में साफ सफाई नही है, खेल मैदान की मरम्मत एवं सुधार हो, कक्षाएं नियमित संचालित की जाए, लाइब्रेरी में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों की पुस्तके हो, महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई हो इत्यादि कई विषय रहे जिन्हे आज ज्ञापन प्रदर्शन के माध्यम से रखा गया और जल्द से जल्द निराकरण की मांग की गई
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारणी सदस्य आशुतोष विश्वकर्मा, नगर सह मंत्री साक्षी तिवारी,तिलक कॉलेज अध्यक्ष अकाश चौधरी, उपाध्यक्ष अंशुल गोस्वामी, एसएफडी प्रमुख निखिल विश्वकर्मा, मुकेश निगम , योगी श्रीवास, विनीत पटेल, अमन रजक, अमन त्रिपाठी, प्रभात, प्रभाकर, नितिन, प्राची, विवेका, मन्नु, साहिल, आदेश, मंजुल आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button