अभाविप ने माँ जालपा मंदिर में श्रद्धालुओं को दिया स्वच्छता का संदेश

अभाविप ने माँ जालपा मंदिर में श्रद्धालुओं को दिया स्वच्छता का संदे
कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कटनी द्वारा नवरात्रि पर्व की अष्टमी के शुभ अवसर पर माँ जालपा माता मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की सफाई करते हुए सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाएँ तथा उपयोग की गई वस्तुओं को कूड़ेदान में ही डालें।
कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप महाकौशल प्रांत सह मंत्री सुव्रत जैन ने कहा कि – “हम सभी का कर्तव्य है कि नगर हो या हमारा दैनिक जीवन, हर जगह स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वच्छ वातावरण से स्वस्थ शरीर और एकाग्र मन का विकास होता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि अपने आसपास का स्थान साफ-सुथरा बनाए रखें।”
इस अवसर पर अभाविप नगर मंत्री संजय कुशवाहा, SFS प्रमुख विनायक गौतम, नगर सह मंत्री नितिन साहू, आदेश त्रिपाठी, राज, अमन रजक, दिव्यांश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।