शहर के मुख्य गणेशोत्सव पंडाल में पहुँचे एसपी सहित पुलिस अधिकारी की विघ्नहर्ता की आरती शांति सद्भावना कि कामना

शांति, सुरक्षा और सद्भाव का संकल्प,गणेश महाआरती में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया अपराधियों में पुलिस का भय और नागरिकों में सुरक्षा की भावना स्थापित करने के उद्देश्य से जिला पुलिस प्रशासन ने एक अनूठी पहल की। शहर की अमन-चैन और अपराध मुक्त वातावरण की कामना करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया एवं कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने सिविल लाइन स्थित भगवान गणेश जी की महाआरती में सम्मिलित होकर नगरवासियों के लिए शांति और सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा।
कटनी।। शहर में अमन-चैन और सुरक्षा का वातावरण कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने धार्मिक और सामाजिक जुड़ाव की एक अनूठी मिसाल पेश की। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया एवं कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने सिविल लाइन स्थित भगवान गणेश जी की भव्य महाआरती में सम्मिलित होकर नगरवासियों की खुशहाली, अपराध मुक्त वातावरण और शांति-व्यवस्था के लिए विशेष प्रार्थना की।
अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास
एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस का पहला दायित्व नागरिकों की सुरक्षा है। अपराधियों में पुलिस का भय और आमजन में विश्वास कायम करना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और पुलिस हर परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी रहेगी।
सुरक्षा के संकल्प संग आध्यात्मिक जुड़ाव
गणेश महाआरती के दौरान पुलिस अधिकारियों ने भगवान गणेश से नगर की शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की। इस पहल ने नागरिकों के बीच पुलिस की संवेदनशील छवि को और मजबूत किया। लोग भी इस अवसर पर भावुक होकर पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते नजर आए।त्योहारों पर पुख्ता इंतजाम
नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च, निगरानी और गश्त को और सघन किया गया है। सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
नागरिकों के लिए संदेश कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने नागरिकों से अपील की कि त्योहारों के दौरान पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा कि “पुलिस तभी सशक्त है, जब नागरिक उसके साथ खड़े हों।”