katni

Aanganbadi Good News: सौर ऊर्जा से दमकेंगे जिले के आंगनबाड़ी केंद्र, कटनी कलेक्टर ने दिए आदेश

Aanganbadi Good News: सौर ऊर्जा से दमकेंगे जिले के आंगनबाड़ी केंद्र, कटनी कलेक्टर ने दिए आदेश। जिले के 213 आंगनबाड़ी केंद्रों में अब सौर ऊर्जा से विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करते हुए जिला खनिज मद से 1 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उल्लेखनीय है की संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस तरह की पहल करने वाला कटनी पहला और एक मात्र जिला है।

बिजली न मिलने से हो रही थी समस्या

                                    जिले के सुदूर ग्रामीण अंचल में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत उपलब्ध न होने से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई बार निरीक्षण दौरान इस संबंध में शिकायत और समस्या सामने आने और ऊर्जा विभाग से इस समस्या का स्थायी निराकरण न होता देख कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए अभिनव पहल करते हुए इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सोलर सिस्टम पैनल लगाने का फैसला लिया गया।

मंगवाई सूचीजिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक में बनी रूपरेखा

                                    इस समस्या के स्थायी निराकरण को लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा एक कार्ययोजना निर्धारित की गई। जिसके तहत उनके द्वारा जिला महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले के ऐसे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची मंगवाई गई जहां विद्युत उपलब्धता न के बराबर हो। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची प्राप्त होने के उपरांत इन आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रकाश व्यवस्था और पंखों आदि के संचालन सहित अन्य आवश्यक कार्यों हेतु प्रतिदिन होने वाली विद्युत की खपत का आंकलन किया गया और एक प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार की गई। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को शामिल किया गया और स्वीकृति उपरांत जिले के इन चिन्हित 213 आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत व्यवस्था सौर ऊर्जा के माध्यम से करने हेतु सोलर पैनल लगाए जाने के लिए जिला खनिज मद से 1 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई।

उच्च प्राथमिकता से कराएं यह कार्य

                                    जिले के इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल स्थापित करने के लिए ऊर्जा विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस कार्य को उच्च प्राथमिकता से संपादित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

औपचारिकता के लिए न लगे पैनलहोगी संपूर्ण व्यवस्था

                                    कलेक्टर श्री प्रसाद ने समूचे प्रदेश में इस प्रकार की अभिनव पहल करते हुए नोडल एजेंसी ऊर्जा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सोलर सिस्टम स्थापित किए जाने की महज औपचारिकता पूरी न करें। बल्कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में उपयोगी संपूर्ण व्यवस्था इन सोलर पैनल के माध्यम से की जाए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर तैयार कार्ययोजना के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में एनएबीएल सर्टिफाइड 200 वॉट क्षमता का सोलर ऑफ ग्रिड होम लाइटिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। जिसके माध्यम से 1 डीसी सीलिंग पंखा, 3 एलईडी लाइटमोबाइल चार्जर संचालित हो सकेंगे। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में करीब 46000 रुपए की लागत से यह सोलर सिस्टम लगाया जाएगा।

 

 

Back to top button