Latest

युवक पर चाकू से हमला आरोपी का चाकू छीन घायल युवक ने थाने में कराया जप्त

युवक पर चाकू से हमला आरोपी का चाकू छीन घायल युवक ने थाने में कराया जप्

कटनी। एनकेजे क्षेत्र अंतर्गत कटंगी खुर्द गांव में एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार कटंगी खुर्द निवासी सुनील कुमार गुप्ता के पिता पर गांव के ही वीरभान उर्फ निक्कू सेन द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था वीरभान के नशे की हालत में होने पर सुनील द्वारा उसे मना किया गया लेकिन इस पर वीरभान भड़क गया और सुनील पर चाकू से हमला कर दिया सुनील ने खुद को बचाने के लिए वीरभान के हाथ से चाकू छीन लिया और सीधे चाकू लेकर एनकेजे थाने पहुंचा और चाकू पुलिस के सुपुर्द कर दिया घायल सुनील कुमार गुप्ता की शिकायत पर आरोपी वीरभान पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है घायल युवक सुनील कुमार गुप्ता इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचा जहा उसका इलाज जारी है।

Back to top button