कटनी में ‘एक पौधा-एक त्योहार’ अभियान: समाज सेवा विकास संस्था ने किया 1 हजार से ज्यादा पौधों का वितरण

कटनी में ‘एक पौधा-एक त्योहार’ अभियान: समाज सेवा विकास संस्था ने किया 1 हजार से ज्यादा पौधों का वितर।
कटनी। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए, कटनी जिले की समाज सेवा विकास संस्था ने एक अनोखी पहल शुरू की है। हाल ही में गणेश चतुर्थी और शिक्षक दिवस के अवसर पर, संस्था ने नैगवा ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर एक स्टॉल लगाकर फलदार और छायादार पौधों का मुफ्त वितरण किया। संस्था ने ‘एक पौधा-एक त्योहार’ अभियान के तहत अब तक एक हजार से अधिक पौधे वितरित किए हैं। संस्था की सदस्य पूजा सिंह ने बताया कि इस वितरण के दौरान 100 से ज्यादा पौधे बांटे गए। पौधे लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उन्हें पाल-पोसकर बड़ा करने और वृक्ष बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। यह अनूठा तरीका लोगों को सिर्फ पौधा देने तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी कराता है। समाजसेवी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पिछले एक साल में, उनकी टीम ने विभिन्न तरीकों से एक हजार से अधिक पौधे वितरित किए हैं। उनका मानना है कि हर व्यक्ति को अपने हर त्योहार पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस विचार को बढ़ावा देने के लिए, संस्था ने बैनर और पोस्टर का भी इस्तेमाल किया, जिन पर यह संदेश लिखा था।
पौधों के वितरण के साथ-साथ, संस्था ने नैगवा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में गणेश चतुर्थी और शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बड़े पैमाने पर पौधारोपण भी किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चो और ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस दौरान इनकी रही उपस्थित, फिजा बी,बबिता सिंह,राजेश नंदनी रजक,पूजा सिंह,प्रभा सेन,सुधा पाठकर,मैना सिंह,राजाराम पटेल,शिधार्थ जाटव,रामचरण सिंह, आदि की मौजूदगी रही।