Gadgets

मोटोरोला का एक नया बजट स्मार्टफोन 50MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, Vivo, Oppo की बढ़ी टेंशन

Motorola Smartphone: मोटोरोला का एक नया बजट स्मार्टफोन 50MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, Vivo, Oppo की बढ़ी टेंशन। स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला ने पिछले कुछ सालों में बहुत सारे बजट रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इस साल यानी 2024 में भी कंपनी ने Moto G34 5G को बजट रेंज में लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 10,999 रुपये में शुरू होती है. अब कंपनी अपने बजट रेंज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Moto G24 होगा. इस फोन के बारे में चर्चाएं तो काफी पहले चल रही है, लेकिन अब ऑनलाइन माध्यम से फोन की कीमत भी लीक हो गई है. सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन और तमाम टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने वाले टिप्स्टर सुधांशु मे मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की कीमत और कुछ मुख्य स्पेशिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं मोटोरोला के आने वाले इस नए बजट स्मार्टफोन के बारे में…

ये भी पढ़े: राजधानी दिल्ली सहित NCR में भूकंप के झटके

Moto G24 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में 

अपकमिंग Moto G24 स्मार्टफोन के लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 6.56 इंच की आईपीएल एलसीडी एचडी प्लस स्क्रीन दी जा सकती है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है. फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके साथ यूजर्स को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है. इस फोन को रन कराने के लिए Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 20W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका पहला कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आ सकता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

मोटोरोला का एक नया बजट स्मार्टफोन 50MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, Vivo, Oppo की बढ़ी टेंशन 

Moto G04, Moto G24 Power, Moto G34 5G Fully Detailed Ahead Of Launch

ये भी पढ़े: Mumbai Meera Road news today hindi: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठान के बाद मुंबई के मीरा रोड में उपद्रवियों द्वारा किया गया तोड़फोड़ वीडियो हुआ वायरल

क्या होगी फोन की कीमत?

टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 169 यूरो यानी लगभग 15,000 रुपये का हो सकता है. हालांकि, भारत में इस फोन की कीमत का पता नहीं चला है, लेकिन कंपनी ने Moto G34 5G को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, ऐसे में Moto G24 की कीमत इससे भी कम यानी 9-10 हजार रुपये के करीब हो सकता है. मोटोरोला का एक नया बजट स्मार्टफोन 50MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, Vivo, Oppo की बढ़ी टेंशन।

Back to top button