katniमध्यप्रदेश

मां कालीजी की भव्य प्रतिमा की हुई स्थापना, माता रानी के स्वागत के लिए उत्सव समिति बड़ी उत्साहित

...

मां कालीजी की भव्य प्रतिमा की हुई स्थापना, माता रानी के स्वागत के लिए उत्सव समिति बड़ी उत्साहि
कटनी।। शहर के भट्टा मोहल्ला क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास शारदीय नवरात्रि के दौरान 07 वर्ष से मां काली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार भी यहां की समिति श्री श्री बजरंग दुर्गा उत्सव समिति की ओर से मां काली की विशाल और भव्य प्रतिमा स्थापित कराई गई है। सोमवार को मां काली की प्रतिमा की विधि-विधान के साथ स्थापना की गई। भट्टा मोहल्ला हनुमान मंदिर में 07 वर्ष पहले वर्ष 2018 में मां काली की पहली प्रतिमा स्थापित की गई थी। यह पहली प्रतिमा श्री श्री बजरंग दुर्गा उत्सव समिति के राज दुबे के नेतृत्व मे स्थापित की गईं थी। इसके साथ ही नवरात्रि के नौ दिनों की नौ देवी प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है, तब से यहां मां काली की प्रतिमा रखने की परंपरा बन गई और समिति के सदस्य व श्रद्धालु मिलकर इस प्रतिमा की स्थापना श्रद्धा व भक्ति के साथ हर वर्ष करते हैं। तब से यहां की समिति द्वारा हर वर्ष मां काली की प्रतिमा स्थापित करते हुए भक्ति संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाते हैं। इस प्रतिमा की स्थापना कराने में पूरा क्षेत्र भरपूर सहयोग करता है और पुराने मोहल्लेवासी भी इस प्रतिमा की स्थापना कराने के साथ भक्ति में भी आगे रहते हैं, साथ ही हर वर्ष प्रतिमा को पहले से और अधिक भव्य रूप में स्थापित करने का प्रयास रहता है। इस बार भी यहां की समिति की ओर से भव्य प्रतिमा मंगाकर स्थापित कराया गया है। मां काली जी की यह भव्य प्रतिमा को सोमवार सुबह विधि-विधान के साथ स्थापित करने के बाद पूजन-अर्चन व आरती का आयोजन किया गया। श्री श्री बजरंग दुर्गा उत्सव समिति माता रानी के स्वागत के लिए बड़ी उत्साहित है।

इसे भी पढ़ें-  डी पी एस में निरंतर उत्साह के साथ चल रहा स्पोर्ट्स मीट
 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button