katniमध्यप्रदेश

हीरागंज में श्री शनि देव सेवा समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित,विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया जांच व दवाइयों का वितरण, बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज

हीरागंज में श्री शनि देव सेवा समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित,विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया जांच व दवाइयों का वितरण, बड़ी संख्या में पहुंचे मरी

कटनी।। श्री शनि देव सेवा समिति हीरागंज के तत्वावधान में मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को हीरागंज स्थित जैन धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अतुल द्विवेदी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीष मिश्रा (बाल एवं शल्य रोग विशेषज्ञ), डॉ. परितोष सोनी (मेडिसिन) तथा डॉ. रितेश दुबे (जनरल सर्जन) ने मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शिविर में पहुंचे और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
शिविर में पहुंचे लोगों ने समिति के इस जनसेवा कार्य की सराहना की और इसे अत्यंत उपयोगी बताया। आयोजन में समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय सरावगी, अनुराग चौकसे, रूपेश पांडेय, विनय सेन, तेजभान गुप्ता, अमित गौतम, किट्टू शर्मा, गौतम मिश्रा, गोलू चौरसिया, प्रशांत कुंभकाटकर, वीरेंद्र तिवारी, नरेश यादव, शैलेंद्र ताम्रकार, जानू सचदेवा, प्रशांत जायसवाल, तथा मौसूक अहमद (बिट्टू) सहित शनि देव सेवा समिति हीरागंज के पूर्व सचिव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समिति के पदाधिकारियों ने सभी चिकित्सकों, अतिथियों और स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button