katniमध्यप्रदेश
वाहन चेकिंग से तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पुलिस कर्मी को ही मार दी टक्कर

रपटा पेट्रोल पंप में चेकिंग के दौरान प्रधान आरक्षक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल में इलाज जारी
कटनी। एनकेजे थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोदू लाल पटेल आज दोपहर रपटा पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग में लगे हुए थे इसी दौरान यहां से गुजर रहें एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास उनके द्वारा किया गया। लेकिन बाइक सवार युवक रुकने की जगह प्रधान आरक्षक कोदूलाल पटेल को टक्कर मार कर भाग निकला हालांकि पुलिस चेकिंग के दौरान अन्य पुलिस कर्मी यहां मौजूद थे बाइक सवार का पीछा किया गया और आगे जा कर उसे पकड़ लिया गया है। वही घायल पुलिसकर्मी को डॉयल 100 वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।