katniमध्यप्रदेश

चण्डिका नगर में विकास का नया अध्याय,30 लाख की लागत से सीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्नव,र्षों पुरानी जल निकासी समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम

चण्डिका नगर में विकास का नया अध्याय,30 लाख की लागत से सीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्नव,र्षों पुरानी जल निकासी समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कद

कटनी-राममनोहर लोहिया वार्ड अंतर्गत चण्डिका नगर रविवार को विकास की दिशा में एक अहम पहल का साक्षी बना।जब क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही जल निकासी समस्या को ध्यान में रखते हुए लगभग 30 लाख रुपये की लागत से सीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में महापौर  प्रीति संजीव सूरी एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य और क्षेत्रीय पार्षद उमेन्द्र अहिरवार की विशेष उपस्थिति रही। सामाजिक समरसता और जनभागीदारी का संदेश देते हुए भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों कराया गया। इसके पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

महापौर श्रीमती सूरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर निगम विकास को केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के स्थायी समाधान के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि सीसी नाला निर्माण से चण्डिका नगर को जलभराव और गंदगी की समस्या से मुक्ति मिलेगी।नगर निगम गुणवत्ता और समय-सीमा के साथ विकास कार्य पूर्ण करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

क्षेत्रीय पार्षद श्री अहिरवार ने कहा कि चण्डिका नगर के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही माँग आज पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य जनता के विश्वास का परिणाम है। आने वाले समय में वार्ड में सड़क, सफाई और प्रकाश व्यवस्था जैसे अन्य विकास कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे।

इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्वश्री डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, जयनारायण निषाद, पार्षद शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद डब्बू रजक सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।साथ ही कार्यक्रम में शैलेंद्र प्यासी, संजय खरे, आशीष रैकवार, समाजसेवी संजू नाकरा, सुनीता गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वार्ड की मातृशक्ति एवं नागरिकों ने सहभागिता कर विकास कार्य का स्वागत किया।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।स्थानीय नागरिकों ने महापौर एवं नगर निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीसी नाला निर्माण से क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा और बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।

Back to top button