8th Pay Commission: केन्द्र सरकार ने दी गम्भीर चेतावनी, 8वें वेतन आयोग से 13% तक तनख्वाह बढ़ सकती है, लेकिन लागू होने में लगेंगे 2 साल से अधिक
8th Pay Commission: केन्द्र सरकार ने दी गम्भीर चेतावनी, 8वें वेतन आयोग से 13% तक तनख्वाह बढ़ सकती है, लेकिन लागू होने में लगेंगे 2 साल से अधिक

8th Pay Commission: केन्द्र सरकार ने दी गम्भीर चेतावनी, 8वें वेतन आयोग से 13% तक तनख्वाह बढ़ सकती है, लेकिन लागू होने में लगेंगे 2 साल से अधिक। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से जुड़ी एक नई रिपोर्ट निराशाजनक हो सकती है। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) की रिपोर्ट के अनुसार इस बार वेतन में बढ़ोतरी पहले की अपेक्षा काफी कम हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक नया फिटमेंट फैक्टर 1.8 तय किया जा सकता है, जिससे केवल 13% तक की वृद्धि ही हो पाएगी।
7वें वेतन आयोग से भी कम हो सकती है बढ़ोतरी
गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था, जिससे कर्मचारियों को लगभग 14.3% की बढ़ोतरी मिली थी। उस समय न्यूनतम मूल वेतन को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया था। कोटक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 8वें वेतन आयोग में यह वृद्धि केवल 1.8 गुना हो सकती है, जिससे न्यूनतम वेतन करीब 30,000 रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।