85 Lakh Blood Money: नर्स निमिषा की जिंदगी का आखिरी दांव, 85 लाख देकर टल सकती है फांसी?
85 Lakh Blood Money: नर्स निमिषा की जिंदगी का आखिरी दांव, 85 लाख देकर टल सकती है फांसी?

85 Lakh Blood Money: नर्स निमिषा की जिंदगी का आखिरी दांव, 85 लाख देकर टल सकती है फांसी?,
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को फांसी की सजा सुनाई गई है. उनके परिवार ने अब्दो महदी के परिवार को 1 मिलियन डॉलर (लगभग 85 लाख रुपए) देने की पेशकश की है ताकि उन्हें फांसी से बचाया जा सकेय यह पेशकश यमन के शरिया कानून के तहत ‘ब्लड मनी’ के रूप में है.
यमन में भारत की नर्स निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए आखिरी दांव खेला गया है. इसके तहत निमिषा के परिवार ने अब्दो महदी परिवार को 1 मिलियन डॉलर (करीब 85 लाख रुपए) देने की पेशकश की है. निमिषा को अब्दो की हत्या मामले में ही फांसी पर चढ़ाने की सजा सुनाई गई है.
यमन के शरिया कानून के मुताबिक अगर अब्दो का परिवार ब्लड मनी लेकर मान जाता है तो निमिषा को फांसी पर नहीं चढ़ाया जाएगा. निमिषा की मां को उम्मीद है कि अब्दो महदी का परिवार ब्लड मनी लेकर मान जाएगा. इसके लिए दो वार्ताकाल लगातार एक्टिव हैं.







