Latestमध्यप्रदेश

BSC नर्सिंग की 80 छात्राओं ने डॉक्टर के खिलाफ आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की BSC नर्सिंग की 80 छात्राओं ने मंगलवार को ईएनटी विभाग के डॉ. अशरफ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन किया। अखिल विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं के साथ डॉ. अशरफ के इस्तीफे की मांग करते हुए डीन कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।

डीन को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया

छात्राओं ने कहा कि वे डॉक्टर से खुद को असुरक्षित और असहज महसूस कर रही हैं। उनका हाव-भाव असुरक्षित महसूस कराता है और व्यवहार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। शिकायत के बाद प्राचार्य ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है।

छात्राओं की ड्यूटी पर लगी रोक

डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शशि जैन को जांच का जिम्मा सौंपा है। उन्हें एक सप्ताह में डीन को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य ने छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते उनकी ईएनटी विभाग में ड्यूटी पर रोक लगा दी गई है।

डीन ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। डॉक्टर अशरफ पर बीएससी नर्सिंग द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं ने ऑपरेशन थिएटर सहित डॉक्टर की देखरेख में होने वाले कार्यों में सहयोग करने से इनकार कर दिया है।

Back to top button