7th pay commission DA hike केंद्रीय कर्मचारियों को त्यौहार पर बंपर फायदा होने जा रहा है

7th pay commission DA hike केंद्रीय कर्मचारियों को त्यौहार पर बंपर फायदा होने जा रहा है। मोदी कैबिनेट किसी भी वक्त महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है. वैसे तो महंगाई भत्ते में कुल 4 फीसदी का इजाफा होना है. मौजूदा महंगाई भत्ता 42 फीसदी है. अगर 4 फीसदी को ही मंजूरी मिलती है तो 1 जुलाई 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. जुलाई, अगस्त, सितंबर के महंगाई भत्ते का जो अंतर होगा, वो एरियर के रूप में भुगतान किया जाएगा. पिछली बार सरकार ने मार्च 2023 को महंगाई भत्ता बढ़ाया था.
आ गई घड़ी अक्टूबर में दशहरे से पहले बढ़ाया जाता
हर साल महंगाई भत्ता अक्टूबर में दशहरे से पहले बढ़ाया जाता है. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते में इजाफा दशहरे से पहले हो जाएगा. लेकिन, सूत्रों की मानें की तो इस बार दशहरे के ठीक बाद महंगाई भत्ते में इजाफा होगा. जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को इसे कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है. हालांकि, सरकार की तरफ से कोई औपचारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. ये ज़ी बिज़नेस के सूत्रों ने इशारा दिया है.
अक्टूबर की सैलरी में होगा भुगतान
7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA-DR का भुगतान अक्टूबर के अंत तक हो जाएगा. कर्मचारियों की सैलरी में भत्ते को जोड़कर दिया जाएगा. वहीं, 3 महीने का एरियर भी जोड़कर भुगतान होगा. वहीं, पेंशनर्स की पेंशन में भी 4 फीसदी अतिरिक्त का भुगतान जोड़कर अक्टूबर के अंत तक दे दिया जाएगा.
आंकड़े क्या कहते हैं
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) से तय होता है. महंगाई भत्ते की गणना के लिए फॉर्मूला तय है. 7th CPC DA% = [{Average of AICPI-IW (Base Year 2001=100) for the last 12 months – 261.42}/261.42×100]
=[{382.32-261.42}/261.42×100]= 46.24. कैलकुलेशन से साफ है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होनी है. केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इसका भुगतान अक्टूबर में संभव है.
4.24% बढ़ा महंगाई भत्ता, हुआ लाभ
AICPI-IW का पिछले 12 महीनों का औसत 382.32 है. फॉर्मूले के हिसाब से महंगाई भत्ता कुल 46.24% होगा. मौजूदा महंगाई भत्ते की दर 42% है. ऐसे में 1 जुलाई 2023 से DA में 46.24%-42% = 4.24% की बढ़ोतरी होगी. क्योंकि, महंगाई भत्ते का भुगतान दशमलव में नहीं होता, इसलिए महंगाई भत्ता 4 फीसदी अदा किया जाएगा. बता दें, इसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा. लेकिन, सिर्फ उनको जो केंद्र के अधीन हैं और 7वें वेतन आयोग के पे-बैंड में आते हैं.