
7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Salaries of Retired Central Govt Officials: मोदी सरकार रिटायरमेंट के बाद दोबारा कॉन्ट्रैक्ट पर अपाउंट होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली वेतन भुगतान पर काम कर रही है। अलग-अलग मंत्रालयों और विभाग में अपाइंट होने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों के वेतन में असमानताएं दूर करने के लिए एक सरकार वेतन संबंधी नियमों पर काम कर रही है।
वित्त मंत्रालय रिटायर्ड केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों को इस अमसानता को दूर करने के लिए विभिन्न मानदंडों पर काम कर रहा है। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने इस संबंध में 13 अगस्त को दिए एक ड्राफ्ट में कहा कि सेवानिवृत्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मंत्रालयों और विभागों में कॉन्ट्रैक्ट और सलाहकार के रूप में नियुक्त करने पर दी जाने वाली ‘सैलरी’ पर कोई मानदंड नहीं हैं।
ड्राफ्ट में कहा गया है कि ऐसे में इन कर्मचारियों को निश्चित मासिक वेतन दिया जाना चाहिए। इन कर्मियों को निश्चित सैलरी रिटायरेमेंट के समय मिलने वाले वेतन में से मूल पेंशन को काटकर निकालकर मिलनी चाहिए।
व्यय विभाग ने कहा है कि रिटायर्ड केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में वेतन भुगतान के लिए ड्राफ्ट में नियमों को तैयार किया है और 10 दिनों के भीतर मंत्रालयों और विभागों को इस पर विचार साझा करने के लिए कहा है।