Latest

7th Pay Commission: बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी 15 फीसदी बढ़ी, नवंबर 2017 से फैसला लागू होगा

बैंकिंग सेक्‍टर के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बैंकर्स की सैलरी 15 प्रतिशत बढ़ने का रास्‍ता साफ हो गया है।

बुधवार को IBA (इंडियन बैंक एसोसिएशन) और बैंक यूनियनों के बीच हुई महत्‍वपूर्ण बैठक में यह सहमति बनी है।

इसके अनुसार बैंक कर्मचारियों को अब वर्ष 2017 से 2022 के बीच 5 साल की अवधि के लिए 15 प्रतिशत इंक्रीमेंट मंजूर हो गया है। इसका एरियर नवंबर 2017 से जुड़कर मिलेगा।

लंबे समय से बैंक यूनियन इसकी मांग कर रहे थे। SBI भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank Of India) के मुख्‍यालय पर बुधवार को हुई निर्णायक बैठक में आखिर इस पर सहमति बन गई।

वेतन बिल वृद्धि मंजूर होने से अब बैंकिंग सेक्‍टर के लिए वार्षिक रूप से 7,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त भार आएगा।

UFBU के संयोजक CH वेंकटाचलम का कहना है कि वेतन में संशोधन के बाद अब 35 बैंकों के हजारों कर्मचारियों को इसका फायदा होगा।

हर पांच साल में एक बार IBA और ट्रेड यूनियन के बीच मेंबर बैंकों में कार्यरत 8 लाख से भी ज्‍यादा बैंकर्स की सैलरी के मुद्दे पर बात होती है।

इन दोनों के बीच काफी लंबा समय बीतने के बाद अब मूल रूप से नवंबर 2017 के संशोधन पर आपसी सहमति बनी है। इससे पहले वर्ष 2012 में IBA ने कर्मचारियों की 15 प्रतिशत सैलरी बढ़ाई थी।

और अब, (2017 से 2022 तक पांच साल की अवधि के लिए) बैंक यूनियनों ने मुख्‍य तौर पर 20 प्रतिशत इंक्रीमेंट की मांग उठाई थी जबकि IBA ने अपनी तरफ से शुरुआत में सवा बारह प्रतिशत 12.25 इजाफे की पेशकश रखी थी।

Back to top button