
7th Pay Commission, 7th CPC Latest News 2020, Central Government Employees: कोरोना संकट के बीच बीते पांच महीने से कई केंद्रीय कर्मचारियों को हफ्ते में दो से तीन बुलाया जा रहा है। केंद्रीय सरकारी ऑफिस भी अब अनलॉकिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। कुछ सरकारी विभागों में कर्मचारियों को अब तीन की बजाय पांच दिन ऑफिस आना होगा।
यानी की कुछ विभागों में पहले की तरह ही व्यवस्था लागू हो चुकी है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के कई कर्मचारियों को अब हफ्ते में पांच दिन आना होगा। इसी तरह अन्य विभागों में पहले की तरह ही व्यवस्था लागू हो रही है।
कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार ने रोस्टर सिस्टम के तहत ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या को सीमित करने के लिए यह व्यवस्था लागू की है जो कि अब समाप्ति की ओर है। इस व्यवस्था के पूरी तरह से खत्म होने के बाद कर्मचारियों को पहले की तरह ही ऑन ड्यूटी रहना होगा।