katniमध्यप्रदेश

हाइड्रा क्रैन की टक्कर से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत, मस्तराम अखाड़ा की घटना

क्रैन की टक्कर से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत, मस्तराम अखाड़ा की घटन

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत मस्तराम अखाड़ा में आज शुक्रवार सुबह अपने घर से मस्तराम अखाड़ा स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहे 75 वर्षीय वृद्ध गुलवीर सिंह पिता निहाल सिंह को यहां से गुजर रही हाइड्रा क्रेन ने टक्कर मारदी इस घटना में वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर मृतक वृद्ध के परिजनो और स्थानीय लोगो ने हंगामा किया और पुलिस समझाइश के बाद वे माने जिसके बाद वृद्ध के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है क्रैन ड्राइवर वृद्ध को टक्कर मार कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे यहां मौजूद स्थानीय लोगो ने पकड़ा। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।

Back to top button