FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

Fastag Annual Pass से 70% टोल बचत-साल भर 200 ट्रिप, सिर्फ एक बार की पेमेंट

Fastag Annual Pass से 70% टोल बचत-साल भर 200 ट्रिप, सिर्फ एक बार की पेमेंट

Fastag Annual Pass से 70% टोल बचत-साल भर 200 ट्रिप, सिर्फ एक बार की पेमेंट। 15 अगस्त से फास्टैग वार्षिक पास (Fastag annual pass) शुरू हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ महीने पहले ही इसका ऐलान कर दिया था।

Fastag Annual Pass से 70% टोल बचत-साल भर 200 ट्रिप, सिर्फ एक बार की पेमेंट

फास्टैग वार्षिक पास सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से शुरू की गई प्रीपेड टोल पेमेंट स्कीम है. इस स्कीम को नॉन-कमर्शियल और निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए शुरू किया जा रहा है, ताकि टोल भुगतान की एवरेज कॉस्ट को कम किया जा सके।

अगर आप भी अपनी कार की लिए एन्युअल फास्टैग पास खरीदना चाहते हैं तो यहां इस पास से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।

जैसे यह कितने रुपए में मिलेगा? कितने दिनों तक काम करेगा? कितने टोल क्रॉस कर पाएंगे? कैसे खरीद पाएंगे? क्या इसे एक से ज्यादा कारों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं? कौन-से एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर काम करेगा?

कैसे खरीदें एन्युअल पास?

इस पास को खरीदने के लिए गूगल प्ले स्टोर या Apple App स्टोर से राजमार्गयात्रा ऐप (Rajmargyatra App) डाउनलोड करें।इस ऐप में फास्टैग पास खरीदने या रिन्यू करने का ऑप्शन मिल जाएगा. यहां जरूरी जानकारी मुहैया कराने और चार्ज का भुगतान करने के बाद पास एक्टिव किया जा सकता है। इस पास के लिए नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है. यह पास मौजूदा फास्टैग पर भी एक्टिव किया जा सकता है।

क्या 2 गाड़ियों के लिए हो सकता है इस्तेमाल?

नहीं, एक पास को सिर्फ वाहन के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. फास्टैग से जिस वाहन का रजिस्ट्रेशन लिंक होगा, उस पर ही काम करेगा. पास को दूसरे वाहन पर इस्तेमाल करने पर यह बंद हो सकता है. नए नियमों तहत FASTag को वाहन की विंडशील्ड पर सही तरह से लगाना होगा. ऐसा नहीं करने पर यह ब्लैक लिस्ट हो सकता है।

पास की फीस और लिमिट

फास्टैग खरीदने का चार्ज या फीस 3,000 रुपए है. एक बार खरीदने पर यह एक साल या 200 बार यानी ट्रिप के लिए वैलिड रहेगा. टोल लिमिट या टाइम खत्म होने पर इसे फिर से रिन्यू करना होगा. अच्छी बात ये है कि इस पास से आपके टोल चार्ज की एवरेज कॉस्ट घटकर 15 रुपए तक हो जाएगी, जो अब तक 50 रुपए थी।

कहां-कहां चलेगा फास्टैग पास

फास्टैग एन्युअल पास सिर्फ केंद्र सरकार के हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर काम करेगा. यानी जिसका रखरखाव नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करती है। यह पास राज्य सरकार के हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर लागू नहीं होगा. यहां से गुजरने के लिए टोल पर आपको पहले की तरह चार्ज देना होगा. जैसे उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहले की तरह टोल लगेगा।

कैसे होगी 200 ट्रिप की गिनती

टोल पर प्रत्येक क्रॉसिंग को एक ट्रिप माना जाएगा. यानी एक राउंड ट्रिप की गणना दो ट्रिप के रूप में की जाएगी. अगर टोल बंद होगा तो वहां से आने और जाने को एक ट्रिप माना जाएगा. इस तरह 200 ट्रिप पूरी होने पर पास की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी. इसके बाद पास को फिर से रिन्यू करना होगा।

किसके लिए फायदेमंद है पास

जो यात्री साल में 2,500 से 3,000 किलोमीटर टोल रोड पर सफर करते हैं, उनके लिए यह पास काफी बचत कराएगा. इससे टोल पर लगने वाली लाइन कम होगी. टोल पर चार्ज को लेकर वाले झगड़े में भी कमी आएगी. इसका मकसद टोल पर भीड़ कम करके, यात्रियों को सुविधा देना और संचालन को बेहतर बनाना है।

Back to top button