Automobile

 68 km का माइलेज लेकर आयी Hero की यह Super Splendor बाइक

...

68 km का माइलेज लेकर आयी Hero की यह Super Splendor बाइक हीरो मोटोकॉर्प ने नए सुपर स्प्लेंडर में एक अपडेटेड ओबीडी 2 के अनुसार नया 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. हालांकि कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार ये बाइक तकरीबन 68 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी.

इसे भी पढ़े :- Maruti का पत्ता काटने आ गयी 7-सीटर वाली Toyota Rumion की शानदार कार 

 68 km का माइलेज लेकर आयी Hero की यह Super Splendor बाइक

Hero Super Splendor बाइक की खाश बात

इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि i3S टेक्नोलॉजी जोड़ने के बाद ये सुपर स्प्लेंडर एक लीटर पेट्रोल पर 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह भी जाने :- Nexon छक्के छुड़ाने आ गयी Maruti Hustler की दमदार फ़ीचर्स वाली धांसू कार

Hero Super Splendor  बाइक की कीमत

बाप रे इतनी कम कीमत में 68 km का माइलेज लेकर आयी Hero की यह Super Splendor बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर इसके सुपर स्प्लेंडर ड्रम अलॉय वेरीएंट की क़ीमत 80,759 रुपए हो सकती है। दूसरे वेरीएंट – सुपर स्प्लेंडर डिस्क अलॉय की क़ीमत 84,773 रुपए है।

इसे भी पढ़ें-  धांसू इंजन और टनाटन फीचर्स से बनेगी लोगो की दिलरूबा New Force Gurkha 5 door car

यह भी पढ़े :- जहरीले फीचर्स से लैस तेज़ रफ़्तार से चलने वाली Ola की ये तुफानी इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही जल्द होगी लॉन्च

 

Show More
Back to top button