Latest

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 63.13 प्रतिशत मतदान, जानिए कहां कितना हुआ मतदान

पटना(YASHBHARAT.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर शाम 5 बजे तक 63.13 प्रतिशत मतदान होने की खबर है जबकि शाम 5 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें लगी हुई थी, जिसके कारण मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बहरहाल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों में औसतन 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में 59.82 प्रतिशत रहा, जबकि राजधानी पटना में सबसे कम 48.69 प्रतिशत वोट पड़े। मुज़फ्फरपुर में 58.40%, गोपालगंज में 58.87%, लखीसराय में 57.39%, समस्तीपुर में 56.35%, खगड़िया में 54.77%, सारण में 54.60%, वैशाली में 53.63%, नालंदा में 52.32%, मुंगेर में 52.17%, बक्सर में 51.69%, भोजपुर में 50.07%, सीवान में 50.93%, शेखपुरा में 49.37% मधेपुरा में 55.96%, सहरसा सहरसा में 55.22% व दरभंगा में 51.75% मतदान हुआ। अब मतदान के दौरान 100 से अधिक शिकायतें मिली हैं। वहीं 300 से अधिक EVM बदले गए।

Back to top button