katniLatest

योग दिबस पर 500 एनसीसी छात्रों ने लिया भाग

योग दिबस पर 500 एनसीसी छात्रों ने लिया भाग

कटनी -पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे कटनी में 4 एम पी स्वतंत्र कंपनी एन सी सी की तरफ से संयुक्त योग दिवस मनाया गया जिसमें कटनी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से आए लगभग 500 एनसीसी कैडेटस एवम छात्रों-छात्राओं ने योग दिवस में भाग लिया एवं योग के महत्व को समझा केंद्रीय विद्यालय की कैडेट शेफाली सिंह ने अपने दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया साथ ही नियमित योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया कार्यक्रम में उपस्थिति कार्यक्रम में डॉक्टर नवल किशोर पचौरी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय एनकेजे कटनी , लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद सिंह,
जेसीओ मेला राम ,मेजर सरदार दिवाकर ,थर्ड ऑफिसर जयनारायण तिवारी , समस्त पी स्टाफ एवं केंद्रीय विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद सिंह द्वारा कैडेट शेफाली सिंह एवं योगा शिक्षक अमित लोधी को मोमेंटो देकर योग दिवस पर प्रोत्साहित किया गया|इस योग दिवस में कटनी शहर के ऑर्डनेंस फैक्ट्री स्कूल केंद्रीय विद्यालय एनकेजे कटनी तथा बर्डस्ले स्कूल के कुल 500 छात्र-छात्राओं तथा कैडेट्स ने अपनी सहभागिता दी।

Back to top button