katniLatest

जबलपुर में आयोजित 35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

जबलपुर में आयोजित 35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

कटनी। जबलपुर में आयोजित 35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन। पष्चिम मध्य रेलवे जबलपुर द्वारा आयोजित की जा रही 35 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुष्ती प्रतियोगिता 2024 में दिनांक 03.08.2024 (षनिवार) को रेलवे स्टेडियम जबलपुर में वरिष्ठ अधिकारीगण वरि. मंडल अभियंता (समन्वय)/जबलपुर श्री जे.पी.सिंह, वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त/जबलपुर मो0 मुन्नवर खान, मंडल सुरक्षा आयुक्त/कोटा श्री अलाकुंता नवीन कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त/कोटा श्री चेतन जिचकार, सहायक सुरक्षा आयुक्त/जबलपुर श्री संजीव राणा, सहायक सुरक्षा आयुक्त/जबलपुर श्री बी.पी.कुषवाहा तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक/जबलपुर श्री ग्रेसियस नाजरथ की गरिमामय उपस्थिती में पुरूष वर्ग के 61 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा तथा 125 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) में मैचों का आयोजन किया गया। 61 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) मे पहलवान षिवमान (पष्चिम मध्य रेलवे), सुरेन्द्र सिंह (रेलवे सुरक्षा विषेष बल), वनवारी (रेलवे सुरक्षा विषेष बल) के मध्य मुकावला हुआ जिसमें उपरोक्त तीनों पहलवानो के मध्य हुये तीन राउण्ड के मुकावलों में पहलवान षिवमान (पष्चिम मध्य रेलवे) एवं पहलवान वनवारी (रेलवे सुरक्षा विषेष बल) ने फाइनल में अपनी जगह वनायी जिनका फाइनल मैच 5 अगस्त को होगा। पहलवान सुरेन्द्र सिंह (रेलवे सुरक्षा विषेष बल) का तृतीय स्थान रहा। 92 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) के मुकावले पहलवान अनिल (उत्तर रेलवे), अमित (रेलवे सुरक्षा विषेष बल), मोहित (रेलवे सुरक्षा विषेष बल), अतर सिंह (पष्चिम मध्य रेलवे), जनार्दन यादव (उत्तर पूर्व रेलवे), जवाहर लाल यादव (उत्तर पूर्व रेलवे), जतिन कुमार (पष्चिम रेलवे), दादा जाधव (मध्य रेलवे) तथा विनित मलिक (उत्तर रेलवे) के मध्य खेले गये। जिसमें सेमीफानल के प्रथम मैच में अनिल ने मोहित को वाॅयफाल से हराया एवं द्वितीय मैच में दादा जाधव ने विनित मलिक को टेक्निकल फाॅल 12/02 से हराया। फाइनल मैच अनिल एवं दादा जाधव के मध्य हुआ जिसमें अनिल ने दादाजाधव को 16/12 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 92 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) के मुकावले में अनिल ने प्रथम, दादा जाधव ने द्वितीय, अमित एवं विनित मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

97 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) के मैच पहलवान जयवीर (रेलवे सुरक्षा विषेष बल), हरदीप सिंह (उत्तर रेलवे), राकेष यादव (उत्तर पूर्व रेलवे), रामचंद्र यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) , वीरेन्द्र कुमार (उत्तर पष्चिम रेलवे) तथा हरमीत (रेलवे सुरक्षा विषेष बल) के मध्य खेले गये। जिसमें जिसमें सेमीफानल के प्रथम मैच में हरदीप ने हरमीत को वाॅयफाल से हराया एवं द्वितीय मैच में वीरेन्द्र कुमार ने रामचंद्र को वाॅक ओवर से हराया। फाइनल मैच हरदीप एवं वीरेन्द्र के मध्य हुआ जिसमें हरदीप ने वीरेन्द्र कुमार को 07/05 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
97 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) के मुकावले में हरदीप ने प्रथम, वीरेन्द्र कुमार ने द्वितीय एवं हरमीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 125 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) का मुकावला पहलवान सुधीर कुमार राय (उत्तर पूर्व रेलवे), प्रदीप (रेलवे सुरक्षा विषेष बल), बसन्त (पष्चिम रेलवे), प्रवेष कुमार (रेलवे सुरक्षा विषेष बल), अमरनाथ यादव (उत्तर पूर्व रेलवे), तथा कर्मवीर (पष्चिम रेलवे) के मध्य खेला गया। जिसमें सेमीफानल के प्रथम मैच में बसंत ने अमरनाथ यादव को वाॅयफाल से हराया एवं द्वितीय मैच में कर्मवीर ने प्रदीप को वाॅयफाल से हराया। फाइनल मैच बसंत एवं कर्मवीर के मध्य हुआ जिसमें बसंत ने कर्मवीर को 05/03 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 125 किग्रावर्ग भार (फ्रीस्टाइल) के मुकावले में बसंत ने प्रथम, कर्मवीर ने द्वितीय एवं प्रदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4अगस्त रविवार को पुरूष वर्ग के 70 क्रिग्रा, 79 क्रिग्रा तथा 86 क्रिग्रा वर्ग भार में मैच आयोजित होगें।

Back to top button