katniमध्यप्रदेश
आवारा श्वान के काटने से 3 बच्चे जख्मी इलाज के लिए पहुँचे जिला अस्पताल
आवारा श्वान के काटने से 3 बच्चे जख्मी इलाज के लिए पहुँचे जिला अस्पता
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत निवार के पौनिया गांव में आवारा श्वान ने गाँव खेल रहे मासूमो को काटकर घायल कर दिया इसके साथ ही तीन वयस्क लोगो पर भी श्वान ने हमला किया। घटना गंभीर घायल तीन मासूम जिसमे सोनाली चौधरी, बासु चौधरी और एक अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां घयलो का इलाज जारी है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया आवारा श्वान का आतंक के कारण बच्चे घरों से बाहर नही खेल पाते पंचायत स्तर पर इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही होती।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे