katniLatest

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा अवैध शराब पर की गई कार्यवाही, पकड़े गए कटनी निवासी 3 आरोपी

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकाक्षा चतुवेर्दी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया के नेतृत्व में स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.07.25 को ग्राम कौड़िया से आरोपी 01 घनश्याम उर्फ मन्टू पिता चन्द्रशेखर निशाद उम्र 27 साल निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली कटनी से 24 वाटल कीमती करीब 15600 रूपये , 02 सूर्यकांत उर्फ सन्तु पिता कैलाश पुरी गोस्वामी उम्र 42 निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली कटनी से 70 पाव देशी प्लेन शराब कीमती करीब 7000 रूपये , 03 प्रदीप उर्फ विक्की पिता गया प्रसाद शर्मा उम्र 42 साल निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली कटनी से 71 पाव देशी प्लेन शराब कीमती करीब 7100 रूपये की अवैध शराब रखे हुए पकड़ी गयी ।

कुल अवैध शराब 141 पाव देसी प्लेन,24 बोतल अंग्रेज़ी ,कीमती 29700/-रू की जब्त की गई। आरोपियो विरूद्ध पृथक – पृथक धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया ।

अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका – निरीक्षक अखलेश दाहिया , उनि काशीराम झारिया, प्रधान आरक्षक विजय सिंह,लखन पटेल , आर. दुर्गेश विश्वकर्मा, सोने सिंह की रही

Back to top button