FEATUREDkatniLatestराष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर वायरल: कटनी मवेशी हमले का 3‑दिन पुराना वीडियो, जिसमें माँ‑बेटी को खतरा सामना करना पड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल: कटनी मवेशी हमले का 3‑दिन पुराना वीडियो, जिसमें माँ‑बेटी को खतरा सामना करना पड़ा

कटनी। सोशल मीडिया पर वायरल: कटनी मवेशी हमले का 3‑दिन पुराना वीडियो, जिसमें माँ‑बेटी को खतरा सामना करना पड़ा। कटनी के माधव नगर के संत कवंरराम वार्ड राबर्ट लाइन एरिया में आवारा मवेशी ने महिला पर अचानक हमला कर मार कर गिरा दिया,माँ को बचाने बेटी आई तो उसे भी मारने दौड़ी गाय, स्थानीय लोगो ने सोशल मीडिया के

माध्यम से जिला प्रशासन और नगर निगम से इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने निवेदन कर रहे।

आपको बता दे कि रविवार दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया में मवेशी के द्वारा माँ बेटी पर अचानक हमला कर मारने का वीडियो वायरल हुआ है।

वीडियो तीन दिन पुराना है और माधवनगर के संत कंवरराम वार्ड रॉबर्ट लाईन की घटना बताई जा रही है,वायरल वीडियो में जिसमे स्थानीय रहवासियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से निवेदन कर कार्रवाही की मांग की गई है।

Back to top button