29 Anniversary Of Sudeshna Club : सेवा सखी और सेलिब्रेशन के साथ सुदर्शना क्लब ने मनाया 29 स्थापना दिवस

कटनी। 29 Anniversary Of Sudeshna Club : सेवा सखी और सेलिब्रेशन के साथ सुदर्शना क्लब ने मनाया 29 स्थापना दिवस। आने वाले नए साल की सभी को मंगलमयी शुभकामनाएं दी गई।
पिकनिक ,सहभोज , में श्री अन्न से बने विविध व्यंजनों का स्वाद , मौज ,मस्ती ,डाँस , सेल्फी , रील के साथ ढेर सारे मनोरंजक गेम , स्पून लेमन रेस हाऊजी के साथ ही बर्थ डे , एनिवर्सरी सेलिब्रशन इतना सब कुछ एक साथ और गिफ्ट ने खुशी दोगुनी कर दी। 1दिसम्बरब1995 को स्थापित संस्था सुदर्शना का 29 वां स्थापना दिवस सुदर्शना परिवार द्वारा बहुत उत्साह उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया ।
प्रकृति के सुरम्य वातावरण में शीत कालीन गुनगुनी धूप और आम के वृक्षों की शीतल छाँव में सुदर्शना संस्थापिका सुश्री मीरा भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित कर्यक्रम के प्रथम चरण में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन माल्यार्पण के बाद मंगलाचरण संस्था की प्रार्थना का सामूहिक गान डॉ अनुपमा भार्गव एवं उपस्थित जनों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सुदर्शना संस्था स्थापना दिवस एवं श्रीमती ममता भार्गव ,प्रभा बरसैन्या ,किटी गुप्ता, मिती भार्गव,आशा कोहली का जन्मदिन और श्रीमती शोभा अग्रवाल ,रिचा गेलानी ,दीपाली गुप्ता , सीमा नाहर ,भावना आहूजा की वैवाहिक वर्षगाँठ केक काटकर मनाई गई औऱ सभी को बधाई के साथ साथ संस्था की ओर से गिफ्ट दिए गए । इसके बाद मनोरंजक गेम स्पून लेमन स्पून रेस 3 राउंड में कराई गई जिसकी विजेता श्रीमती नीतू गुप्ता रहीं ।इसके बाद व्यजंन प्रतिस्पर्धा
श्री अन्न मिलेट फ़ूड के विविध व्यंजन की रेसिपी शेयर की गई और हीरामणि बरसैन्या जी ने इसका महत्व बताया ।
तीसरे चरण में सामूहिक भोजन सहभोज में विविध व्यंजनों का सबने देर तक आनन्द लिया ।
भोजन के बाद हाऊजी खेली गई इसके बाद मनोरंजक गीत संगीत की धुन पर सामूहिक नृत्य का आनन्द लेकर देर तक झूमती रहीं ।
झूले के साथ सेल्फी के आनन्द का दौर भी खूब चला । कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कल्पना कोटक शशी यादव रहीं और पूरे कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से
श्रीमती हीरामनी बरसैन्या
आशा भार्गव ,
प्रभा बरसैन्या ,ममता भार्गव
कल्पना कोटक अनुपमा भार्गव ,नीतू गुप्ता ,प्रियंका गुप्ता , रूबी बरसैन्या ,कविता कनकने ,सुनीता कनकने
नीति वर्मा, सीमा नाहर
किरण मोर, शालिनी गुप्ता
हीरामणि बरसैन्या ,रश्मि कनकनके ,लक्ष्मी दीक्षित शांति शर्मा ,भावना आहूजा
रूबी बरसैन्या , मिती भार्गव
संगीता भार्गव ,शशी यादव ,
सोनल सचदेवा ,आशु सुहाने
अलका अग्रवाल , ,शोभा राय
रिचा बाजपेई ,रीना कुचिया
आरती चौबे ,दीपाली गुपता
रिचा गेलानी ,शोभा अग्रवाल
मनोरमा पाठक ,सरिता बजाज ,प्रिया भार्गव ,मीरा भार्गव ,आकाँक्षा बरसैन्या निधि त्रिसोलिया ,प्रीति डेगरे की विशेष उपस्थिति रही ।