katniमध्यप्रदेश

भारत तिब्बत सहयोग मंच का 27वां स्थापना दिवस आयोजित हुए संस्कृतिक कार्यक्रम

भारत तिब्बत सहयोग मंच का 27वां स्थापना दिवस आयोजित हुए संस्कृतिक कार्यक्र

कटनी- भारत तिब्बत सहयोग मंच का 27वां स्थापना दिवस कल जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में , मध्य क्षेत्र के संयोजक एवं पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार के मुख्य वक्ता,डा चंदेल , सिविल लाइन ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय सेंटर की संचालिका सुश्री लक्ष्मी दीदी महाकौशल प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया, महिला विभाग की संयोजक किरण पोद्दार मंत्री दयाशंकर कनकने के विशिष्ट आतिथ्य एवं रामदयाल गुप्ता की अध्यक्षता में सरस्वती स्कूल कटनी के विवेकानंद हाल में कैलाश मानसरोवर यात्रा को सुगम बनाने हेतु एवं तिब्बत की चीन की मुक्ति की कामना करते हुए बाबा भोलेनाथ शिव का जयकारा लगाते हुए सोल्लास मनाया गया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पर्वत सिंह परिहार ने मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया , मंचासीन अतिथियों द्वारा महादेव शिव एवं पार्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका पूजन किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री अशोक विश्वकर्मा ने शिवलिंग का पंडित दिलीप मिश्रा जी द्वारा कराए गए मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक किया गया ।
उद्बोधन क्रम में सर्वप्रथम मुकेश चंदेरिया ने संगठन एवं संगठन के निर्देशक इंद्रेश जी परिचय देते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद 27 दिये जलाकर संगठन की वर्षगांठ मनाई गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि अशोक विश्वकर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर्वप्रथम यह कहना चाहता हूं कि मुझे भारत तिब्बत सहयोग मंच में आकर बहुत खुशी इसलिये हो रही है क्योंकि मैं तिब्बत की स्थिति से वाकिफ हूं और यह संस्था तो तिब्बत के हित में ही काम कर रही है,मेरा विचार है कि न इसे जनता का समर्थन मिलना चाहिए वरन् सरकार का भी‌समर्थन मिलना चाहिए। तत्पश्चात गौ
रक्षा एवं संवर्धन के विषय में गौसेवका सुश्री अमिता श्रीवास ने विस्तार से जानकारी दी, नरेंद्र चौरसिया जी ने जलसंसाधन के संरक्षण पर चर्चा की, प्रेम नारायण पठारिया ने पर्यावरण एवं हरियाली को बचाने तथा बढ़ाने हेतु वन की सुरक्षा बढ़ाने पर बल दिया,योग शिक्षक संतोष सिंह ने जमीन के सुपोषण पर पर बात करते हुए कहा कि हमें जमीन को दुरुपयोग से बचाना चाहिए अन्यथा हम एक दिन मरुस्थल हुई धरती पर रह रहे होंगे, श्रीमती विभा कंदेले ने स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा् कि अगर हम सफाई का ध्यान रखें तो बीमारियों से आसानी से बच सकते हैं, तृप्ति ताम्रकार ने् भारत तिब्बत संबंधों पर बात की, नरेंद्र सिंह ने संगठन के
विस्तार पर युवाओं के योग दान की महत्ता पर अपनी बात कही। मुख्य वक्ता श्री गिरिराज किशोर पोद्दार ने अपने उद्बोधन में भारत की सुरक्षा के लिए तिब्बत की आजादी आवश्यक है वह भारत और चीन की स्वतंत्र‌ रहकर साम्राज्यवादी चीन से सुरक्षा प्रदान करता है , कैलाश मानसरोवर हमारी आस्था से जुड़ा हुआ स्थल है हमें वहां की‌ यात्रा को सुगम बनाना ही होगा। अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि किया संगठन भारत एवं तिब्बत के संबंधों की नैसर्गिक याद दिलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित लगातार करता रहता है, इससे हम निश्चित ही कैलाश मानसरोवर को मुक्त करा सकेंगे और हमारी यात्रा सुगम हो सकेगी। दिलीप विश्वकर्मा की आर्कैस्ट्रा पार्टी ने प्रारंभ है लेकर अंत कार्यक्रम के बीच बीच वृत्ति देश भक्ति के गीतों से महफिल‌ का मनोरंजन किया। गीतांजलि संगीत ‌विद्यालय कटनी की छात्राओं ने शिवभक्ति के गीतों पर विभिन्न नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

 

कार्यक्रम के ‌अंत में दयाशंकर कनकने जी का 82वां जन्म दिन मनाते हुए उन्हें सभी ने बधाई दी।कार्यकारी अध्यक्ष पर्वत सिंह परिहार, महामंत्री राजा हाके एवं व्यवस्था प्रमुख विनय कंदेले बेहतरीन तरीके से व्यवस्था संभाली
दिलीप विश्वकर्मा ने पूजा जैसवाल,मुदिता कंदेले एवं आर पी शर्मा के साथ सफल संचालन किया सभागार में आगंतुकों का आभार व्यक्त राजा हांके ने किया।

कार्यक्रम में अर्पणा सोनिया,पी के विश्वास,,आर एस नामदेव, यशपाल सिंह , राजेश बडारया,महेश अय्यर
,राजू सिंह, गुड्डू शर्मा ,शंकर यादव , वैश्य महासम्मेलन की महिला अध्यक्ष दीपाली गुप्ता , आकांक्षा सरावगी, अनिता गर्ग,शशि कोष्टा,सरोज कोष्टा,अमित सरावगी, वनवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष बाबू भाई,आर के पटेल श्रीमती श्वेता शुक्ला,सीमा मेवारी, गंगा शर्मा, महाकौशल प्रांत के समन्वयक श्रीकांत पोद्दार,अजय सिंह बघेल मोहनलाल सोनी, गायत्री परिवार से भदौरिया, प्राचार्य शासकीय स्कूल खिरहनी से शिवकुमार सिंह सोलंकी, प्रताप सिंह राजपूत,सुरेंद्र सागर ताम्रकार संदीप कुमार पुरवार, राजकुमार खंपरिया,पंकज सक्सेना कुलभूषण पुरवार , बच्चू निषाद एवं उनकी टीम आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

Back to top button