23 गांवों की 6 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

उमरियापान। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर ढीमरखेडा विकासखंड में पंचवर्षीय योजना तर्गत खाम्हा उद्वहन सिंचाई परियोजना को स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्र के 23 गाँवो की लगभग 6 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बताया कि उक्त गांवो के किसानों द्वारा काफी समय से नहर का पानी पहुंचाने की मांग की जा रही थी।
इस पर विभागीय मंत्री से पत्राचार कर किसानों की माँग रखी गई। जिसके फलस्वरूप योजना को स्वीकृति मिली।शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्य का वर्जुअली भूमिपूजन भी किया गया। विभागीय जानकारी अनुसार 2025 तक इस योजना का कार्य पूर्ण होगा। जिसके बाद किसानों को सिंचाई सुविधा में मदद मिलेगी।
इन गांवो को मिलेगा लाभ
परियोजना से ग्राम बरही, बिछिया, धनवाही, देवरी, दशरमन, गनियारी, घाना, गोपालपुर, गौरा, हरदुआ, खाम्हा, खिरवापोडी, छनगवां, मुरवारी, पिपरिया, शुक्लपिपरिया, पोड़ीकला, पोडीखुर्द, पिंडरई, सुनतरा, तिलमन, डाला और सनकुई गांव लाभांवित होंगे।