हवा में अटकी रहीं 141 जिंदगियां, ऐसे हुई तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग
हवा में अटकी रहीं 141 जिंदगियां, ऐसे हुई तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग
हवा में अटकी रहीं 141 जिंदगियां, ऐसे हुई तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग, तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी समस्या आने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान फिलहाल काफी देर तक आसमान में ही चक्कर काटता रहा. बताया जा रहा है कि विमान के लैंडिंग गियर में कुछ गड़बड़ी आ गई थी जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. विमान में 141 यात्री सवार थे.
जब विमान हवा में था, तो पहिए अंदर नहीं गए, जिससे विमान में संचालन संबंधी और समस्याएं पैदा हो गईं. इसलिए, अधिकारियों ने ईंधन खत्म होने के बाद विमान को उतारने की योजना बनाई. ऐसा कहा जाता है कि ईंधन से भरे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त दुर्घटना होने की संभावना रहती है.
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर कई एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती भी कर दी गई थी. हालांकि, राहत की बात रही कि एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है. लैंडिंग के सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है.