#MP Vidhansabha ElectionsLatestमध्यप्रदेशविधानसभा चुनाव 2018

12 दिन का प्रचार: पीएम एमपी में तो राहुल गांधी गए केदारनाथ, शाह ने झोंकी पूरी ताकत

Mp Vidhansabha Chunav चुनावी समय मे राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा चर्चा का विषय बनी है। प्रदेश में मतदान के लिए अब मात्र 12 दिन बचे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। मोदी ने शनिवार को रतलाम से प्रचार अभियान शुरू किया है।

इसे मिलाकर 11 दिन में उनकी 14 सभाएं होनी हैं। उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। राहुल तीन दिन के अवकाश पर जा रहे हैं। वह पिछले सवा महीने के दौरान 30 सितंबर को काला पीपल और 10 अक्टूबर को ब्यौहारी में आए थे। इसके बाद से मप्र की ओर उन्होंने रुख नहीं किया। अब वह अवकाश मनाकर सात नवंबर को लौटेंगे, तब तक प्रधानमंत्री रतलाम, लखनादौन, खंडवा, सीधी और सतना में भी चुनावी सभा कर लेंगे।

पिछले महीने भी PM ग्वालियर आए थे और जबलपुर, छतरपुर में चुनाव पूर्व रैली की थी। भाजपा और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच यही अंतर है कि एक तरफ नरेन्द्र मोदी हैं, जो चुनावी मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा संभाल रहे हैं तो दूसरे राहुल गांधी हैं, जो चुनाव मैदान छोड़ अवकाश मना रहे हैं। राहुल रविवार को केदारनाथ पहुंचेंगे। दो रात्रि प्रवास करने के बाद सात नवंबर को वापस होंगे।

Back to top button